CG :- स्मृति को प्रकृति से जोड़ने के लिए लिलेश साहू ने किया पौधारोपण...-

CG :- स्मृति को प्रकृति से जोड़ने के लिए लिलेश साहू ने किया पौधारोपण...-

PIYUSH SAHU (BALOD)

@ पलारी

पौधारोपण कर पौधे को संरक्षण का लिया संकल्प

  पलारी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत ओड़ान में युवा भाजपा नेता लिलेश साहू ने अपनी दादी कि याद को स्थाई बनाने के लिए पौधारोपण किया जिसमें पूरे साहू परिवार के द्वारा फलदार एवं छायादार पौधारोपण किया गया और पर्यावरण को लेके संकल्पित भी हुए,लिलेश साहू एवं पूरे साहू परिवार द्वारा पीपल,बरगद,नीम के पौधे रोपित किये।इस दौरान संरक्षक साहू समाज दातान परिक्षेत्र श्री ईश्वरी प्रसाद साहू , श्री रोशन लाल साहू, श्री दिलीप साहू , खिलेश , हर्ष साहू के साथ पूरे साहू परिवार मौजूद रहे। लिलेश साहू ने कहा कि जीवन में कम से कम एक देव वृक्ष प्रत्येक व्यक्ति को लगाना चाहिए,संसार में मात्र चार ही देव वृक्ष हैं।पीपल,बरगद,गूलर एवं पाकड़ के फल के बीज को धरती में डालने पर इसके पौधे नहीं होते जब पक्षी इन चारो पौधों के फल को खाती है और पेट में बीज बॉयल होता है और जहां वे पैखाना करती है वहां पौधे उग जाते हैं,इस प्रकार जब तक पर्यावरण में पक्षी रहेंगे तब तक संसार में देव वृक्ष रहेगा। बुद्ध पंथ के भगवान गौतम बुद्ध ने पीपल वृक्ष के नीचे ही ज्ञान प्राप्त किया था। वट सावित्री व्रत के दिन बरगद पेड़ की पूजा होती है,वृक्षों से मानव को ऑक्सीजन मिलता है यदि पेड़ पौधे या जंगल धरती पर से समाप्त हो जाएंगे तो मानव एवं सभी जीव जंतु का जीवन ही समाप्त हो जाएगा,पर्यावरण असंतुलन के कारण ही आज विश्व में कोरोना वायरस जैसी महामारी ने विकराल रुप ले लिया है । मानव को अपने जीवन में कम से कम पांच पौधे जरूर लगाना चाहिए जिससे कि पर्यावरण का संरक्षण हो सके ।
साहू परिवार ने स्मृति में पौधारोपण करते हुए यह संकल्प लिया कि वे इन रोपित पौधों का स्वयं भी ध्यान रखेंगे एवं पर्यावरण को हरा भरा रखने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे ।
To Top