@ संडी
भाजपा मंडल संडी के द्वारा स्थानीय रेस्ट हाउस में दो प्रधान, दो विधान, दो निशान नही चलेगा का नारा देने वाले भारत रत्न डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी का जन्मदिन मनाया गया । उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र(भाजपा कार्यालय) संडी में वृक्षारोपण भी किया गया । भाजपा जिला उपाध्यक्ष तेजराम वर्मा ने डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा अखंड भारत की कल्पना करने वाले डॉ मुखर्जी ने जम्मूकश्मीर के लिए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया । मंडल अध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू ने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराते हुए सभी को निष्ठापूर्वक कार्य करने के लिए प्रेरित किया । बैठक का संचालन मंडल महामंत्री डागेश्वर पप्पू वर्मा ने तथा आभार प्रदर्शन महामंत्री विजय कोशले ने किया । इस अवसर पर किसान मोर्चा जिला मंत्री ओंकेश्वर वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष डागेश्वर वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष राजू बंजारे, कार्यालय प्रभारी श्यामू साहू, युवा मोर्चा अध्यक्ष उमेश यदु, अजा मोर्चा अध्यक्ष खिलेश्वर धृतलहरे, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष लीलाधर साहू, युवा मोर्चा महामंत्री मुकेश साहू, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र चन्द्राकर, मीडिया प्रभारी ऋषिकेश कन्नौजे, पिछड़ा वर्ग महामंत्री जयभारत कन्नौजे, वरिष्ठ भाजपा नेता गोकुल चन्द्राकर, अजा मोर्चा जिला सदस्य किसन मनहरे, बूथ अध्यक्ष यशवंत तिवारी, बूथ अध्यक्ष विष्णु पटेल, बूथ अध्यक्ष गजेन्द्र यादव, बूथ अध्यक्ष प्रेमलाल फेकर, बूथ अध्यक्ष पंचराम सायतोड़े, युवा मोर्चा सदस्य विक्की चन्द्राकर, रामकिसुन साहू सहित महिला मोर्चा कार्यसमिति सदस्य श्रीमती सुनीता मनहरे उपस्थित थे ।