Baikunthpur : गरीब युवती के लिए रक्तदान करनें जिला अस्पताल पहुंचे इन्शु ख़ान...

Baikunthpur : गरीब युवती के लिए रक्तदान करनें जिला अस्पताल पहुंचे इन्शु ख़ान...

@पटना//राजू ख़ान।। 
बीते दो दिन पहले कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर अंतर्गत एक गरीब बीमारी युवती को खून की ज़रूरत थी इसी बीच जब जरूरतमंद युवती को खून नहीं मिलनें की ख़बर कोरिया कांग्रेस के कार्यकर्त्ता पटना निवासी इन्शु ख़ान को मिली तब उन्होंने तत्काल ही जिला अस्पताल बैकुंठपुर पहुँच कर बीमार युवती के लिए रक्तदान किया, जिससे गरीब युवती को खून चढ़ाया गया। 

यह पहला मौका नहीं है ज़ब इन्शु नें किसी जरूरतमंद के लिए स्वयं ही आगे आकर रक्तदान किया हो, उन्होंने इसके पूर्व भी क़रीब 06 से 07 बार स्वैछिक रक्तदान किया है जिससे कईयों के जीवन का रक्षण संभव हो सका है, पटना निवासी कर्मठ कांग्रेस कार्यकर्त्ता इन्शु ख़ान ऐसे ही कई अन्य सामाजिक क्रियाकलापों में भी अपनी हिस्सेदारी बनाये रखते हैं, जिससे जन कल्याण का कार्य होता रहे। 

To Top