@ छत्तीसगढ़
भाजपा मंडल संडी युवा मोर्चा का प्रथम परिचयात्मक बैठक रेस्ट हाउस संडी बंगला में युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष उमेश यदु के अध्यक्षता में आयोजित किया । भारत माता की पूजा के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने अपना अपना परिचय दिया । भाजपा मंडल संडी अध्यक्ष महेन्द्र साहू ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता हनुमान की तरह होते है यदि उनको अपनी शक्ति याद आ जाये तो समुद्र को पार करने की क्षमता रखते है । युवा मोर्चा को संगठन की रीढ़ की हड्डी कहा गया । संगठन रूपी महल के नींव का पहला पत्थर होता है युवा मोर्चा के कार्यकर्ता । युवा यदि मजबूत होंगे तो हमारा समाज हमारा राष्ट्र मजबूत होगा । बैठक को उमेश यदु, सालिकराम साहू, धर्मेन्द्र चन्द्राकर, खिलेन्द्र साहू, ऋषिकेश कन्नौजे, युगल किशोर वर्मा ने भी संबोधित किया । बैठक का संचालन महामंत्री मुकेश साहू ने तथा आभार प्रदर्शन महामंत्री हिमांशु वर्मा ने किया । इस अवसर पर उपाध्यक्ष द्वय धर्मेन्द्र चन्द्राकर, खिलेन्द्र साहू, कोषाध्यक्ष तरुण वर्मा, जिला कार्यसमिति सदस्य सालिकराम साहू, मंत्री कमलनारायण साहू, मीडिया प्रभारी ऋषिकेश कन्नौजे, सोशल मीडिया प्रभारी गजेन्द्र बांधे, कार्यालय प्रभारी दीपक कमल, युगल किशोर वर्मा, रूपराम यादव, शिवा मनहरे, पिलाराम निषाद, लक्ष्मण कुर्रे, प्रमोद वर्मा, दयाराम साहू, बसंत यादव उपस्थित थे ।