पुलिस अधीक्षक शहीद व्ही के चौबें सहित 29 जवानों की शहादत को किया नमन...-

पुलिस अधीक्षक शहीद व्ही के चौबें सहित 29 जवानों की शहादत को किया नमन...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@अर्जुंदा 
शहीदों की याद में छात्र युवा मंच व रासेयो के स्वंय सेवकों ने किया पौधारोपण

 देश समाज की रक्षा सुरक्षा के लिए संकल्पित होकर मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाली पुलिस अधीक्षक शहीद व्ही.के चौबे सहित 29 जवान 12 जुलाई 2009 को राजनांदगांव जिले के मानपुर ,मदनवाड़ा क्षेत्र के कोरकोट्टी में नक्सलियों द्वारा किए गए कायरता पूर्वक हमले में शहीद हो गए थे।
जिनकी याद में छात्र युवा मंच परिवार एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक पौधारोपण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। वैश्विक महामारी कोरोना के इस दौर में शहीद वीर जवानों की याद में व 12 जुलाई राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच के स्थापना दिवस के अवसर पर युवाओं में राष्ट्रप्रेम, समाज सेवा, त्याग बलिदान का भाव जागृत करते हुए पौधारोपण कर शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया। जिसमे पुलिस थाना अर्जुन्दा के थाना प्रभारी श्री कुमार गौरव साहू व थाना स्टाप पौधारोपण करके श्रद्धांजलि दिये

इस पौधारोपण कार्यक्रम में छात्र युवा मंच बालोद के जिलाध्यक्ष, रासेयो के स्वंय सेवक यशवंत कुमार टंडन , वरिष्ठ स्वंय सेवक कौशल गजेन्द्र,अमरदास बंजारे, संतलाल देवांगन,मोहित साहू , पूणिमा साहू,विकास,निखिल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
To Top