@बलरामपुर//कमल चंद साहू।।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय आह्वान पर पुरे प्रदेश के साथ ही रामानुजगंज में विधायक बृहस्पति सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। सरकार के जनघोषणा पत्र में क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति,पुरानी पेंशन बहाली को शामिल किया गया है जिनके निराकरण हेतु आवश्यक पहल करने की आवश्यकता है इसके लिए विधानसभा सत्र में माँगो को रखने की बात कहा गया। सभी समस्याओं के निराकरण कराने का आग्रह किया गया।
ज्ञात हो एल बी संवर्ग के शिक्षको को 25 वर्ष की सेवा के बाद एक बार भी क्रमोन्नति नही दी गई है, सरकार के जनघोषणा पत्र में इसे लागू करने कहा गया है, किन्तु लगातार मांग के बाद भी अधिकारियो ने प्रावधान नही किया है, इसी तरह शिक्षको के पदोन्नति के लिए हजारो पद रिक्त है किन्तु शिक्षा विभाग ने पदोन्नति ही नही किया है, इसके अलावा वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन बहाली का मांग भी लंबित है
ये है मांगे :
क्रमोन्नति – प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा अवधि मानकर क्रमोन्नति का आदेश किया जावे, शिक्षा कर्मियों के निम्न वर्ग की सेवा को जोड़कर उच्च वर्ग में लाभ दिया गया है, अतः पूर्व सेवा अवधि को जोड़कर क्रमोन्नति हेतु लाभ प्रदान कर क्रमोन्नति आदेश जारी किया जावे।
पदोन्नत्ति – सभी विभाग में पदोन्नति जारी है, ज्ञातव्य है प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला में प्रधान पाठक के हजारों पद रिक्त है, शिक्षक, व्याख्याता व प्राचार्य के पद पर भी पदोन्नति का प्रावधान है, अतः एल बी संवर्ग को कुल शिक्षकीय सेवा अनुभव (पूर्व सेवा) के आधार पर पदोन्नति दिया जावे, इससे शिक्षण व्यवस्था में गुणात्मक सुधार होगा।
वेतन विसंगति – व्याख्याता व शिक्षक की तुलना में सहायक शिक्षक का वेतन कम है, प्राथमिक शिक्षा को विशेष शिक्षकीय सेवा मानकर व्याख्याता व शिक्षक के वेतनमान के अंतर के अनुपात में शिक्षक व सहायक शिक्षक के वेतनमान में सुधार किया जावे
पुरानी पेंशन बहाली – जनघोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली हेतु कार्यवाही उल्लेखित है, अतः NPS के स्थान पर OPS (पुरानी पेंशन योजना) लागू करने की कार्यवाही किया जावे।
विधायक को ज्ञापन सौंपने के दौरान CGTA ब्लाक अध्यक्ष विशाल दत्त चौबे आशिष कुमार गुप्ता रमन गुप्ता निर्मला जायसवाल मंटू ठाकुर मुकेश गुप्ता आलोक केशरी विवेकानंद श्रीवास्तव विनय जायसवाल नंदलाल रवि जयसिंह सुर्यवंसी विभा कश्यप सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।