CYM :- छात्र युवा मंच ने शहीदों की याद में पौधारोपण और दीप प्रज्ज्वलित किया...-

CYM :- छात्र युवा मंच ने शहीदों की याद में पौधारोपण और दीप प्रज्ज्वलित किया...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ बालोद
छात्र युवा मंच की स्थापना दिवस और 12 जुलाई को मानपुर मदन वाड़ा की कोरकट्टी ग्राम में शहीद जिले के तात्कालिक पुलिस अधीक्षक वी के चौबे सहित 29 जवान शहीद हुए थे जिनकी याद में छात्र युवा मंच बालोद द्वारा मंच के संयोजक नागेश यदु एवं प्रदेश महामंत्री कृष्ण कांत साहू के दिशानिर्देश में पौधा रोपण और दीप प्रज्ज्वलित कर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
कृष्णकांत साहू ने बताया कि छात्र युवा मंच प्रति वर्ष शहीदों की याद में सकारात्मक एवम रचनात्मक कार्य करती है 10जुलाई को रक्तदान शिविर आयोजित कर मानव जीवन बचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।तथा जन्मदिन को भी रचनात्मक रूप से मनाते हुए युवाओं को रक्तदान पौधारोपण जैसे कई रचनात्मक कार्य कर युवाओं को केक काटना पार्टी करना शराब जैसे नशे के सेवन कर पैसे बर्बाद करने वाले युवा वर्ग को हमारे संगठन से जोड़कर सकारात्मक रूप से जन्मदिन मनाने को प्रेरित कर सामाजिक बुराइयों से दूर करने का प्रयास करने के साथ साथ युवाओं को संगठित कर समाज में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का कार्य कर रही है।
इस अवसर पर चौकी प्रभारी श्री देवकुमार कोर्राम विभाग प्रमुख लोकेश साहू जिला उपाध्यक्ष नीरज कुमार ,पुष्पराज , डोमेंद्र कुमार गुलशन साहू हेमदास चूमेंद्र रोहित रूपेश राहुल गीतेश्वर भूषण लाल और छात्र युवा मंच कि टीम उपस्थित रहीं।
To Top