@ बालोद
ओबीसी महासभा प्रदेश इकाई छत्तीसगढ़ के निर्णय अनुसार प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी राधेश्याम के नेतृत्व में आज संपूर्ण छत्तीसगढ़ के जिला कलेक्टर को महामहिम राज्यपाल ,माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं माननीय गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम ओबीसी समाज के संरक्षण , हित संवर्धन एवं प्रगति हेतु विभिन्न बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा गया । इस कड़ी में बालोद में भी जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में प्रमुख बिंदु वर्ष 2011 में हुई जनगणना में ओबीसी वर्ग के भी आंकड़े जो एकत्रित किए गए थे उसे मध्य प्रदेश की तर्ज पर प्रकाशित करने , वर्ष 15 अगस्त 2019 को ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा को लागू करने, वर्ष 2021 में हो रही राष्ट्रीय जनगणना में ओबीसी का कालम जोड़ने विधानसभा में अशासकीय संकल्प पास कर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने , अन्य प्रदेशों की तरह छत्तीसगढ़ में भी पृथक से पिछड़ा वर्ग विभाग संचालित करने, पिछड़ा वर्ग के प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को सरलीकरण करने , आंध्र प्रदेश की तर्ज पर राज्य लोक सेवा आयोग में भर्ती हेतु इंटरव्यू की प्रक्रिया को समाप्त करने , बिलासपुर जिले के तोरवा थाना अंतर्गत ग्राम महमंद (लाल खदान) की नाबालिग बेटी दुर्गा साहू के आबरू को तार-तार कर उसकी निर्मम हत्या करने के दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने एवं उनके परिवार जन को ₹15 लाख की सहायता राशि देने, प्री मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक छात्रावास प्रत्येक तहसील में खोले जाने , जनसंख्या के अनुपात में निगम , मंडल , आयोग में पिछड़े वर्ग के लोगों को भी प्रतिनिधित्व प्रदान करने , स्कूल कॉलेज में अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग के बच्चों को भी अनुसूचित जाति , जनजाति के बच्चों की तरह समान छात्रवृत्ति प्रदान करने इत्यादि विषयों पर मांगे रखी गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा भी उपस्थित हुए और उन्होंने भी पिछड़े वर्ग के हित संवर्धन , संरक्षण एवं प्रगति के लिए अपनी सहभागिता देने की बात कही। ज्ञापन सौंपने प्रमुख रूप से ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम साहू जिलाध्यक्ष यज्ञ देव पटेल जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा खिलेश्वरी साहू महासचिव संतोष कौशिक कार्यालय प्रभारी लोकेश साहू जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा रोशन साहू जिला अध्यक्ष छात्र मोर्चा पीयूष साहू नगर अध्यक्ष संजय सोनबोईर नगर अध्यक्ष महिला महिला मोर्चा चमेली साहू तहसील अध्यक्ष महिला मोर्चा लता साहू जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा भगवती सोनकर पार्षद पद्मिनी साहू गीतांजलि साहू ओबीसी लक्ष्मी पूर्णिमा देवांगन सुनीता साहू गणेश राम साव दिनेश कुमार साहू पूर्णेश्वर देवांगन लेखराज सा हीरो रिछेद मोहन कलिहारी पार्षद सरोजिनी साहू आदि बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।