जिला बलरामपुर के वाड्रफनगर क्षेत्र अंतर्गत रामनगर निवासी रामेश्वर पनिका सपरिवार सहित अपने बीवी व 5 बच्चों के साथ मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था। सफर के दौरान बेतो गांव में पहुंचा ही था कि रास्ते में किसी वस्तु के आ जाने से वह मोटरसाइकिल से अपना नियंत्रण खो बैठा तथा दुर्घटना ग्रस्त हो गया।
दुर्घटनाग्रस्त में रामेश्वर सहित उसकी पत्नी व उसके 5 बच्चे समेत 7 लोगों को वाड्रफनगर शासकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचारों पर्यंत एडमिट कराया गया है।
इस कार्य में अपनी महती भूमिका निभाने वालों में बलरामपुर जिला सचिव, वाड्रफनगर ब्लॉक प्रभारी व कोविड-19 प्रभारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रघुनाथनगर अभय कुमार जयसवाल जी, ब्लॉक अध्यक्ष असंगठित मजदूर संघ रघुनाथनगर संतोष जायसवाल जी, चंद्रशेखर जायसवाल जी के द्वारा शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वाड्रफनगर में निजी वाहन से पहुंचाया गया। तत्पश्चात इन लोगों के द्वारा प्राथमिक उपचार कराने के बाद भर्ती कराया गया है।