@ लखनपुर
लंबे समय से छात्र-छात्राओं की हो रही इंतजार अब हुआ खत्म विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज, लखनपुर दिनांक 01 जुलाई 2021 से महाविद्यालय का नवीन भवन नेहरू नगर ग्राम डिगमा अम्बिकापुर में संचालित होगा तथा संस्था में कार्यरत समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सूचित किया गया है कि उक्त दिनांक से महाविद्यालय के नवीन भवन नेहरू नगर ग्राम डिगमा अम्बिकापुर में अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करें तथा दिनांक 01 जुलाई 2021 से कॉलेज का नाम विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज अम्बिकापुर लिखा एवं पढ़ा जावे। कुलसचिव द्वारा उक्त आदेश जारी किया गया है। AICTE द्वारा भी सत्र 2021-22 की मान्यता कर दी गई है। जिला प्रशासन द्वारा जारी कोविड-19 के नियमों का पालन करना भी सुनिश्चित करें।