Vaccination :- चपरीद के ग्रामीणों ने अफवाहों से दूर रहकर लगवाया टिका...-

Vaccination :- चपरीद के ग्रामीणों ने अफवाहों से दूर रहकर लगवाया टिका...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ आरंग

 पूरे देश भर में कोरोना के टिका के खिलाफ बहुत सारे अफवाह फैला है जिसके कारण लोग टिका लगवाने में डर रहे थे लेकिन अब लोग इन अफवाहों को नज़रंदाज़ कर टिका लगवा रहें हैं। इसी बीच आरंग के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चपरीद में शुक्रवार से लेकर सोमवार तक 4 दिनों का टीकाकरण शिविर का आयोजन उपस्वास्थ्य केंद्र हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर समोदा द्वारा किया गया था जिसमे गॉव के हर वर्ग उम्र के लोगो ने भारी मात्रा में आकर टिका लगवाया। इस चार दिन के शिविर में कुल 398 लोगो ने टिका लगवाया जिसमे 42 लोगो को कोविशील्ड का दूसरा खुराक दिया गया। यंहा अप्रेल में भी 45 साल के ऊपर के 250 लोगो को टिका लगा था जिनको कुछ दिनों बाद दूसरा टिका लगाया जाना है।
To Top