@ बालोद
कई प्रांतों व राज्यों में बेटी का घर में पैदा होना अशुभ माना जाता है। लेकिन वास्तविक में कहीं जाए तो बेटी का पैदा होना यानी घर में लक्ष्मी का आगमन होना कुछ ऋषि-मुनियों ने कहा है। उक्त मुहावरों को परिलक्षित करते हुए बालोद जिला के ग्राम परसतराई गजेंद्र परिवार में घनश्याम- लक्ष्मी गजेंद्र की प्रथम बेटी जन्म लेने पर घर में इतनी खुशी और परिवार इतना सकारात्मक व रचनात्मक कार्य करने के लिए उत्सुक हो गए। उनके दादा छबिलाल गजेंद्र व परिवार में प्रथम पुत्री के आगमन में खुशी के चलते पीपल, बरगद, जामुन, नीम ,आम ,आंवला का पौधा रोपण करके जिस तरह पौधा एक विशाल रूप तैयार करके लोगों को छाया एवं फल देने का कार्य करते हैं उसी तरह बिटिया लोगों को सकारात्मक सोच दे इस तरह उनके दादा के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस वृक्षारोपण के दौरान उनके परिवार के हीरालाल ,लक्की, यीशु, मोंटू ,भावेश इत्यादि लोग उपस्थित थे।