@गरियाबंद//कमल चंद साहू।।
वन मण्डल गरियाबंद के वन परिक्षेत्र पर्सुली के जंगल मे मृत तेंदुआ पाया गया जिसकी सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारियो ने मृत तेंदुए का पोस्टमोर्ड्म तीन सदस्यीय डाक्टरों के दल से करवाया तदुपरांत शव को जलाया गया।
उपवन मण्डलाधिकारी गरियाबंद मनोज चंद्राकर की उपस्थिति मे मृत तेंदुए का शव को अग्नि संस्कार किया गया तेंदुए के सिर पर चोट के निशान मिले थे वही पी एम बाद अधिकारियो ने बताया की तेंदुए की मौत स्वाभाविक मौत है।
इस अवसर पर वन परिक्षेत्र अधिकारी पर्सुली अशोक कुमार भट्ट और वन अमला भी मौजूद रहा।