सरगुजा NSUI द्वारा बढ़ते पेट्रोल-डीज़ल के दामों को ले कर किया गया धरना प्रदर्शन...

सरगुजा NSUI द्वारा बढ़ते पेट्रोल-डीज़ल के दामों को ले कर किया गया धरना प्रदर्शन...

@सरगुजा//CNB Live News।। 
देश मे बढ़ रही पेट्रोल,डीजल के कीमतों के बोझ आज पूरे देश पर पड़ रहा है जिसके विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमिटी के आव्हान पर जिला कांग्रेस कमिटी सरगुजा के निर्देश पर आज सरगुजा NSUI के जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल के नेतृत्व में बढ़ रही कीमतों के विरोध  में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन तकिया रोड चौक स्थित पेट्रोल पंप पर किया गया जिसमे हिमांशु जायसवाल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जनता को राहत देने में विफल है। 

पेट्रोल डीजल, गैस सिलिंडर,चाहे खाद्य पदार्थों में बेतहाशा वृद्धि में केंद सरकार का नियंत्रण एकदम समाप्त हो चुका है जनता त्रस्त है मोदी जी मस्त है अब लगता है पेट्रोल डीजल में भी जनता को लोन लेना होगा कार्यकर्ताओ ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। 

विरोध प्रदर्शन में अविनाश, देवा गुप्ता, कृष्णा ,आकाश यादव, निहाल बंसल,वैभव,अभिषेक,दिलीप आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए। 

To Top