JSVP के प्रदेश प्रभारी नें बढ़ते पेट्रोल-डीज़ल के दामों पर शासन से किए सवाल...

JSVP के प्रदेश प्रभारी नें बढ़ते पेट्रोल-डीज़ल के दामों पर शासन से किए सवाल...

@छत्तीसगढ़//CNB Live News।। 
जन संघर्ष विराट पार्टी के प्रदेश प्रभारी छत्तीसग़ढ प्रियांशु अग्रवाल नें पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दामों पर कहा की ₹35/लीटर पेट्रोल दिलाने के नाम पर जिसे चुना, उसके राजपाट में अब पेट्रोल डीजल ₹100/लीटर मिल रहा है। नागरिकों को बेरहमी से चूसा जा रहा, देश को निचोड़ा जा रहा। किसी जवाबदेह सरकार में क्या कभी इतनी हिम्मत होती अगर उसे जनता का डर होता?  लेकिन जनता मजबूर है क्योंकि सरकार 'मजबूत' है।



To Top