Google Chrome के एंड्रॉयड ऐप में आया यह नया तकनिकी, स्क्रीनशॉट लेना होगा अब और आसान...

Google Chrome के एंड्रॉयड ऐप में आया यह नया तकनिकी, स्क्रीनशॉट लेना होगा अब और आसान...


Google का Chrome ब्राउजर एंड्रॉयड फोन और पीसी के दोनों में काफी पॉपुलर है. कंपनी इसको लेकर नए फीचर को लगातार टेस्ट भी करती रहती है. अब Google Chrome एंड्रॉयड ऐप में बिल्ट-इन स्क्रीनशॉट टूल को एडिटर ऑप्शन के साथ ऐड किया गया है.

Google

Vivaldi जैसे कुछ मोबाइल ब्राउजर्स पहले से बिल्ट-इन स्क्रीनशॉट टूल ऑफर करते हैं. इस टूल की मदद से यूजर्स किसी वेबपेज पर स्क्रीनशॉट ले सकते हैं. इससे यूजर्स को एड्रेस बार और दूसरे सिस्टम एलिमेंट्स को भी फ्रेम से क्रॉप करके हटाने की जरूरत नहीं पड़ती है। 


ये फीचर उस टाइम काफी यूजफुल हो सकता है जब आप जल्दीबाजी में वेबसाइट के कंटेंट को किसी यूजर्स को सेंड करना चाहते हैं. आपको बता दें ये Google का दूसरा प्रोडक्ट होगा जिसे इस महीने नया स्क्रीनशॉट फंक्शनलिटी ऑप्शन दिया जा रहा है.   

Google Chrome

एक नए स्क्रीनशॉट टूल को एंड्रॉयड Google Chrome के 91 वर्जन पर स्पॉट किया गया था. ये टूल भी वेबपेज के साथ एड्रेस बार को कैप्चर करता है. इस चेंज को 9to5Google ने स्पॉट किया था. यूजर्स इस टूल को कॉपी लिंक के सामने देख सकते हैं. कॉपी लिंक के सामने स्क्रीनशॉट लेने का ऑप्शन दिया गया है. इसके अलावा सेंड टू डिवाइसेस एंड प्रिंट का ऑप्शन भी शेयर मेन्यू में दिया गया है.   

Google Chrome

रिपोर्ट के अनुसार ब्राउजर से स्क्रीनशॉट लेने के बाद आप उसे बिना ऐप लीव किए एडिट भी कर सकते हैं. स्क्रीनशॉट लेने के बाद आपके पास उसे एडिट या क्रॉप करने का ऑप्शन रहेगा. इसके लिए आपको ऐप छोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी.   

Google

इस फीचर को यूज करने के लिए आपको गूगल क्रोम ब्राउजर में chrome://flags/#chrome-share-screenshot ओपन करना होगा. इसके बाद ब्राउजर को रिस्टार्ट कर दें. इस फीचर को यूज करने के लिए आपके पास Google Chrome 91 होना चाहिए. इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. 

To Top