Gold Price : सोने की तेजी पर लगा ब्रेक अब खरीदें 7000 रु तक सस्ता सोना, यहाँ पढ़िए क्या है चांदी का भी हाल...

Gold Price : सोने की तेजी पर लगा ब्रेक अब खरीदें 7000 रु तक सस्ता सोना, यहाँ पढ़िए क्या है चांदी का भी हाल...


नई दिल्ली : सोने की कीमत में आ रही तेजी का दौर एक बार फिर से थम गया है। 2 जून, मंगलवार को सोने की कीमत में गिरावट आई और सोना एक बार फिर से अपने उच्चतम स्तर से 7000 रुपए नीचे गिर गया। 

यानी आपके पास एक बार फिर से मौका है सोने में निवेश करने के लिए। आने वाले दिनों में सोने की कीमत में बड़ी तेजी मिलने की उम्मीद है। ऐसे में सोने में निवेश मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है।


सोने की तेजी पर लगा ब्रेक :

सोने-चांदी की कीमत में आ रही तेजी पर बुधवार को ब्रेक लग गया। सर्राफा बाजार में सोने की कीमत फिर से गिर गई। 2 जून को चांदी की कीमत में जहां 931 रुपए की गिरावट आई तो वहीं सोने के दाम गिरकर औसत रूप से 49272 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर सोने की कीमत जारी की गई है। इन कीमतों पर नजर डाले को 2 जून को सोने-चांदी की कीमत कुछ इस तरह से रही है।


Gold Rate on 2 June: सोने की आज की कीमत

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर जारी सोने-चांदी की कीमत के मुताबिक 24 कैरेट वाले सोने की कीमत कुछ इस तरह से हैं। बुधवार को 24 कैरेट वाले सोने की कीमत गिरकर 49272 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है तो वहीं 23 कैरेट शुद्धता वाले सोने के दाम गिरकर औसत रूप से 49075 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 

वहीं 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 45133 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। जबकि 18 कैरेट वाले सोने की कीमत 36954 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है।


Silver Rate: चांदी का कैसा है हाल -

सोने में जहां मामूली गिरावट आई तो वहीं चांदी की कीमत में बड़ी मंदी देखने को मिली। चांदी की कीमत 931 रुपए तक गिर गया। 99.9 फीसदी शुद्धता वाले चांदी की कीमत 931 रुपए गिरकर 71482 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। 

हालांकि ये गिरावट अस्थाई बताई जा रही है। अगर वायदा बाजार की बात करें तो चांदी आज 0.6 फीसदी फिसलकर 71832 प्रति किलोग्राम पर आ गई है।


MCX पर सोने की कीमत

एमसीएक्स पर सोने की वायदा कीमत में 0.15 फीसदी की गिरावट आई है। सोना गिरकर 49363 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। अगर सोने की इस कीमत की तुलना करें तो सोना अपने उच्चतम भाव से 7000 रुपए तक गिर चुका है। 

अगस्त 2020 में सोने की कीमत 56200 रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। इस कीमत से तुलना करने पर सोने के दाम 7000 रुपए तक नीचे हैं।


यहां खरीदे सस्ता सोना :

अगर आप सस्ता सोना खरीदना चाहते हैं तो आप मोदी सरकार की गोल्ड स्कीम सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इसकी तीसरी सीरीज 31 मई से शुरू हुई है, जो अगले पांच दिनों तक चलेगी। इस गोल्ड बॉन्ड की तीसरी सीरीज में आरबीआई ने इसका इश्यू प्राइस 4889 रुपए प्रति ग्राम तय किया है।


सोने में निवेश का अच्छा मौका :

अगर आप सोने में निवेश कर रहे हैं तो ये अचछा मौका है। आने वाले दिनों में सोने के भाव में और तेजी आने वाली है। कोरोना वायरस के कारण निवेशक शेयर में निवेश करने से कतर रहे हैं। निवेशक सुरक्षित निवेश की तलाश कर रहे हैं। सोना हमेशा से सुरक्षित निवेश के तौर पर जाना जाता है। 


ऐस में आने वाले दिनों में सोने में निवेश बढ़ने के साथ ही उसकी कीमत में भी तेजी आएगी। यानी आने वाले दिनों में सोना अच्छा रिटर्न देगा। बाजार जानकारों क मुताबिक जल्द ही अपन उच्चतम भाव के नजदीक पहुंच जाएगा।


15 जून से बदल जाएगा सोना खरीदने का नियम :

15 जून से सोने की खरीदारी में होने वाले हॉलमार्किंग की अनिवर्यता को तत्काल टाल दिया गया है। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने इस फैसले को 1 जून क बजाए 15 जून से लागू करन का फैसला किया गया है। यानी अब 15 जून से गोल्ड की हॉलमार्किंग अनिवार्य की जाएगी। आपको बता दें कि सोने-चांदी की ज्लैवरी की शुद्धता की प्रमाणिकता हॉलमार्किंग से नापी जाती है।

To Top