CG :- अंडा-उतई क्षेत्र में हो रहे अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने छत्तीसगढ़ीया क्राँति सेना ने सौपा ज्ञापन...-

CG :- अंडा-उतई क्षेत्र में हो रहे अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने छत्तीसगढ़ीया क्राँति सेना ने सौपा ज्ञापन...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ दुर्ग
दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के अंडा -उतई क्षेत्र में अवैध कारोबार चल रहा है जिसमे गैर छत्तीसगढ़ीया और कुछ जनप्रतिनिधि के मिलीभगत की आशंका है, लगातार दारू गांजा के अवैध कारोबार चल रहा है, साथ जिनके विरोध में और जमीन दलालों द्वारा किसानों को बहला फुसला कर उनकी जमीन को बेचा जा रहा है, इस कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए छत्तीसगढ़ीया क्रान्ति सेना के सेनानी ने थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौप कर पुलिस प्रशासन को उचीत कार्यवाही करने की चेतावनी दी। लंबे समय हो रहे अवैध जमीन दलाली,मिल कारखाना में बाहरी मजदूर के भर्ती के विषय में भी अवगत कराया,किराए में रह रहे लोगो पर भी नजर रखने की बात कही, ओर कहा अगर पुलिस प्रशासन अपने कार्य को पूरा जिम्मेदारी से नहीँ करती है तो छत्तीसगढ़ीया क्राँति सेना आगे आने वाले समय में अपना विरोधत्मक कार्य करेगी, जिसका जिम्मेदार शासन और प्रशासन की होगी, इस बात को साफ तरीके से ज्ञापन में दर्शाया है।
ज्ञापन देने के लिए छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना दुर्ग के सेनानी शामिल थे, दुर्ग ग्रामीण के संग़ठन प्रभारी (सचिव) कामेश साहू, दुरुग जिला मीडिया प्रभारी किशन ठाकुर, पंकज चतुर्वेदी,शैलेन्द्र ठाकुर, पामेश साहू, ऋषि साहू, सुभाष साहू, समीर साहू, चंदन सोनवानी, शशांक बारले,अनिल यादव, कुशल तिवारी, संतु देशलहरे, पिंटू देवांगन, भागवत नेताम इसके साथ ही बड़ी संख्या में सेनानी शामिल हुए।
To Top