@ बालोद
ग्राम भरदाकला में वर मुनेश्वर साहू और वधू सरिता साहू को वैवाहिक जीवन की बधाई एवं आर्शीवाद देने संसदीय सचिव एवं गुण्डरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक कुंवर सिंह निषाद ने वर वधू को उनके गृहग्राम भरदाकला में पहुंचकर कर व पौधें भेंट कर नव दाम्पत्य जोड़े को आर्शीवाद और शादी की शुभकामनाऐ दी।
इस अवसर पर वर के छोटे भाई मोहित साहू ,भानेश्वरी साहू समस्त साहू परिवार उपस्तिथि रहें।