CG : जागरूक युवा संगठन के द्वारा लगातार लोगों को गावों में घूम-घूम कर किया जा रहा जागरूक...

CG : जागरूक युवा संगठन के द्वारा लगातार लोगों को गावों में घूम-घूम कर किया जा रहा जागरूक...

@चारभाठा//CNB Live News।। 
ग्राम पंचायत चारभाठा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में #कोरोना_वैक्सिन18+टीकाकरण के  प्रारंभिक चरण में  इस क्षेत्र  के युवाओं द्वारा स्वयं  टीकाकरण करवाये साथ ही ग्रामीण अंचलों में  टीकाकरण संबंधित भ्रामक अपवाहों को दूर कर जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है. सभी ग्रामीण अंचल के  युवाओं से  अपील भी की जा रही  है की #वैक्सिन_कोरोना_की_लड़ाई में सबसे #अहम_कवच है ,निसंकोच होकर आगे आये, और टिकाकरण  लगवाये साथ ही अन्य लोगो को भी जागरूक करें। 

आज प्रमुख रूप से हीरेन्द्र सिन्हा, मोहनिश साहू ,ऋषिराज, पोषण देवांगन, ट्विंकल , मुरलीधर साहू ,दुष्यन्त, , रूपेंद्र, मेघनाथ, सरोज ,रोशनी ,पल्लवी,धारनी सिन्हा सभी लोगो से टीकाकरण लगवाया ओर दुसरो को भी लगवाने की अपील की। 
To Top