BJP व्यवसायी प्रकोष्ठ ने भूपेश सरकार के वादाखिलाफी को लेकर ग्रामीणों से चर्चा किए...

BJP व्यवसायी प्रकोष्ठ ने भूपेश सरकार के वादाखिलाफी को लेकर ग्रामीणों से चर्चा किए...

@सरगुजा//CNB Live News।। 
भाजपा सरगुजा के व्यवसायीक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रविन्द्र तिवारी ने आज सोनपुर कला चठिरमा एवं नवानगर में भूपेश बघेल सरकार के ढाई साल पुरे होने पर सरकार की वादा खिलाफी को लेकर लोगों से पुछा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने जन घोषणा 0पत्र दिखा कर वोट लिया था तो क्या घोषणा पत्र के वादे पुरे हुए जिसमे सभी ग्रामीणों ने एक सुर में कहा की न तो शराब बंदी हुई न ही बेरोजगारी भत्ता मिला न ही किसानो को दो साल का बोनस मिला न ही युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है और न ही वृद्धा पेंशन की पुरी राशि दी जा रही है। व्यवसायी प्रकोष्ठ के संयोजक जिस घर में भी गये वहां सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश देखा गया। 

सरगुजा में ग्रामीणों ने कहा है कि भूपेश बघेल सरकार ने सभी भूमिहीन परिवार को पट्टा देने के लिए बोले था तथा 35 किलो चावल प्रति परिवार को देने के लिए बोले था और यह भी कहा गया था कि सभी को आवास दिया जायेगा तथा 12500 शिक्षक भर्ती किया जायेगा एवं सभी किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा लेकिन इन वादों में किसी भी वादे को यह सरकार पुरा नही कर पाई है और छत्तीसगढ़ की जनता को झुठा प्रलोभन देकर वोट ले लिया गया है।
To Top