@कुरुद//CNB Live News।।
ग्राम पंचायत मडेली तहसील कुरुद जिला धमतरी से उल्बा जाने वाली रोड पर एक बिजली का खम्भा गिरा हुआ है ।
इस रास्ते से आने जाने वाले लोगो को करंट से जान का खतरा मंडरा रही है, जिसमे प्राशासन ध्यान नही दे रही है और न ही बिजली विभाग वाले इसे ठीक नही कर पा रहे है ।
बता देना चाहते है कि बिजली की खम्भे को गिरा हुआ एक सप्ताह हो गया जिसकी तार खेतो पर पड़ा हुआ है , इसमे मवेशियों और लोगो की जान को खतरा है। इस पर कुरुद विधानसभा भाजयुमो नेता डोमेन्द्र कुमार साहू ने प्रशासन से बिजली की खम्भे को तत्काल ठीक करने की गुहार लगाई है ।