@ रायपुर // प्रेम साहू।।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र के साथ जब से सत्ता में आयी है तब से गांव, गरीब, किसान के हित मे लगातार जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से कार्य कर आम जनता के जीवन स्तर को ऊँचा उठा रही है । उक्त बातें पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष एवं भाजपा मंडल संडी अध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू ने मोदी सरकार के सात वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कही । उन्होंने आगे कहा मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में जहां प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, जनधन योजना, आयुष्मान भारत योजना, स्वच्छ भारत मिशन जैसे सामाजिक कल्याण योजनाओं से देश के वंचित वर्ग को सक्षम बनाया । वहीं देश की एकता एवं अखंडता को मजबूती प्रदान करते हुए अपने दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष में ही अनुच्छेद 370 को हटाकर एक प्रधान, एक विधान, एक निशान के देशवासियों की आंकाक्षाओं को पूर्ण किया । मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक कानून समाप्त कर उनका अधिकार दिलाया । नागरिकता संशोधन कानून बनाकर देश विरोधी घुसपैठियों को खदेड़ कर अखंड भारत की सपना को साकार किया । प्रभु श्रीराम के भव्य विशाल मंदिर की परिकल्पना को साकार कर समस्त भारतवासियों की आस्था को पूरा किया । शिक्षण के साथ प्रशिक्षण के मंत्र पर आधारित राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रमों में बदलाव कर देश की युवा पीढ़ी को मजबूत बना रही है । किसानों की आय को दोगुना करने के उद्देश्य से कृषि कानूनों में संशोधन कर समर्थन मूल्य में वृद्धि का काम कर रही है । मंडल अध्यक्ष महेन्द्र साहू ने आगे कहा मोदी सरकार द्वारा पहले कार्यकाल के दौरान खोले गए 41 करोड़ जनधन खातें कोरोना जैसी आपदा के समय गरीब वर्ग तक राहत पहुचांने के लिए कारगर माध्यम बने । कोरोना महामारी के भीषण संकटकाल में विदेशों के द्वारा भारत को सहयोग प्रदान करना उनके सफल विदेश कूटनीति का परिणाम है । अपने सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के शिक्षा, स्वास्थ्य और उनकी परवरिश को लेकर विभिन्न प्रकार की घोषणाएं उनकी संवेदनशील चरित्र को दर्शाता है।