लगातार बिजली कटौती से किसान परेशान भाजपा(BJP) मंडल ने विद्युत विभाग में सौंपा ज्ञापन...-

लगातार बिजली कटौती से किसान परेशान भाजपा(BJP) मंडल ने विद्युत विभाग में सौंपा ज्ञापन...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ डोंगरगढ़ // CNB LIVE NEWS ।।
आज भारतीय जनता पार्टी के निर्देश अनुसार डोगरगढ़ भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा विद्युत केंद्र ढारा में ज्ञापन दिया गया जिसमें प्रमुख रुप से किसानों को विद्युत कनेक्शन हेतु राज्य सरकार जो सब्सिडी मिलती थी उनको भी नहीं दिया जा रहा है और आए दिन बिजली में लगातार कटौती किया जा रहा है कभी भी लाइन बंद कर दिया जा रहा है भरी गर्मी में बिजली के जाने से जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है कई लोगों के कामकाज में भी परेशानी होती है आज विद्युत केंद्र ढारा में ज्ञापन दिया गया और चेतावनी दिया गया कि इस प्रकार से अगर विद्युत कटौती की जाएगी तो भविष्य में धरना प्रदर्शन किया जाएगा आज प्रमुख रूप से उपस्थित रहे डोगरगढ़ ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष जैन मेश्राम महामंत्री लखन वर्मा, रवि अग्रवाल, राजकुमार द्विवेदी , डॉक्टर कुशवाहा ,भारती खुटेल ,जनपद प्रेम लाल वर्मा, अनु जाति मोर्चा के अध्यक्ष जितेंद्र गेन्डरे ,मानिक सेन , मनीष सोनी, मनीराम खुटेल , सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
To Top