@जरही(भटगांव)//शशि रंजन सिंह।।
अम्बिकापुर प्रतापपुर मुख्य मार्ग में आज दोपहर नगर पंचायत जरही और सोनगरा के बीच छापी नाला जंगल के पास ट्रैक्टर और वैगनआर कार में भिड़ंत हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार झिंगादोहर वन समिति का ट्रैक्टर नाका क्वार्टर सोनगरा में रहता था। वह ट्रैक्टर सीमेंट पोल लेने के लिए प्रतापपुर की ओर लगभग दोपहर 12:00 बजे जा रहा था इसी बीच सोनगरा से 3 किलोमीटर की दूरी पर बनारस रोड में झांपी नाला के पास टर्निंग मे पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा जौनपुर (उत्तर प्रदेश) से आ रही वैगन आर क्रमांक सीजी 04 NB 5316 जो की रायपुर की ओर जा रही थी, जहाँ टैक्टर द्वारा जबरदस्त टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गई जिससे की वैगन आर का बोनट दब गया और शीशा फूट गया।
घटना में कार में सवार दो लोग घायल हो गए घायलों को 108 एंबुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र भटगांव में ले जाया गया और प्रारंभिक उपचार किया गया।