@ बालोद // पीयूष कुमार साहू।।
करोना महामारी के चलते संपूर्ण परीक्षा है ऑनलाइन मोड़ पर कराई जा रही है। सभी परीक्षार्थी घर में उत्तर पुस्तिका बनाकर अपने परीक्षा केंद्र में निर्धारित तिथि पर उत्तर पुस्तिका को जमा करना है। शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त कॉलेज बालोद स्नातक एवं स्नातकोत्तर विषयों का उत्तर पुस्तिका जमा करने आदेश जारी किए हैं। सभी अपना उत्तर पुस्तिका उचित समय पर कार्यालय प्रमुख के पास जमा कर सकते हैं।