Big News :- छत्तीसगढ़िया छात्र कांति सेना छात्र-छात्राओं को दिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी... छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह...-

Big News :- छत्तीसगढ़िया छात्र कांति सेना छात्र-छात्राओं को दिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी... छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ दुर्ग 
छत्तीसगढ़िया छात्र क्रान्ति सेना जिला दुर्ग भिलाई- चरौदा इका‌ई के ब‌इठका आज दिनांक 19.06.2021 दिन शनिवार को हुआ जिसमें छत्तीसगढ़िया छात्र क्रान्ति सेना भिलाई-चरौदा का पदभार नियुक्ति किया गया। छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के प्रदेश महामंत्री भूषण साहू  दुरुग जिलाध्यक्ष अरूण गंधर्व  अऊ छत्तीसगढ़िया छात्र क्रान्ति सेना छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी आशीष चंद्रवंशी  के द्वारा सभी नए पदाधिकारी को कार्यभार सौपा गया। शासकीय महाविद्यालय डा. खुबचंद बघेल कालेज के पदभार दिये गए जिसमें 
संयोजक -प्रज्ञानंद साहू
अध्यक्ष - परमेश्वर यादव 
उपाध्यक्ष -हेमा कुर्रे 
सचिव - हिना कर्मकार
शासकीय महाविद्यालय विश्वनाथ यादव तामस्कर आटोनोमस कालेज (सांइस कालेज ) दुर्ग के अध्यक्ष पद का पद दायित्व सुधीर चंदेल ल दिये गए। कार्यक्रम के अंतिम में आभार व्यक्त करते हुवे दुर्ग जिला के मीडिया प्रभारी किशन ठाकुर ने कहा जल्द ही सभी जिलों में छात्र संगठन को और मजबूत करेंगे । बैठक में छात्रों का काफी उत्साह देखा गया सभी ने छात्र हित मे कार्य करने की प्रतिज्ञा ली समय समय पर छात्रों की विशेष बैठक कर कार्य को गति देने की बात कहि। बैठक में काफी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
To Top