@ बालोद // पीयूष कुमार साहू।।
वर्तमान समय में कोरोना महामारी ने आम व्यक्ति के जीवन में विभिन्न प्रकार की समस्या खड़ी कर दी है। ऐसे में व्यक्ति का स्वस्थ रहना बहुत आवश्यक है । चुकी वनांचल क्षेत्रों में स्वास्थ्य को लेकर के कई प्रकार की समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए बालोद जिले के डौंडी ब्लाक के ग्राम नर्राटोला के युवाओं ने शहीद वीर नारायण सिंह युवा संगठन के नाम से एक समूह बनाया है जो कि समाज सेवा के लिए कार्य करता है ।यह समूह बनाने के पीछे मुख्य वजह थी कि गांव में अनेक पढ़े लिखे शिक्षित वर्ग के लोग निवास करते हैं । और सभी अपने स्तर पर देश की सेवा करना चाहते हैं तो कुछ युवाओं के मदद से यह संगठन तैयार किया गया है और तैयार करते ही 6 दिन में 6 बार रक्तदान कर चुके हैं। कोराेनाकाल में वृक्ष लगाकर मास्क वितरण कर एवं अनेक प्रकार से जागरूकता अभियान चलाकर गांव में आवश्यकता अनुसार अपना सहयोग दे रहे हैं।
शहीद वीर नारायण सिंह युवा संगठन के द्वारा रक्त एवं अपने स्तर पर मदद करने के लिए नंबर भी जारी किए हैं। जिन किसी को भी रक्त आवश्यकता पड़ने पर सीधे संपर्क कर सकते हो।
7389251114 निखिल भरद्वाज
+917828009089
दुबे कुलदीप