Big News :- शादी कार्ड के साथ पौधा भेंट कर संसदीय सचिव को दिया शादी का निमंत्रण...-

Big News :- शादी कार्ड के साथ पौधा भेंट कर संसदीय सचिव को दिया शादी का निमंत्रण...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ बालोद / पीयूष कुमार साहू।।
अर्जुन्दा:- बालोद जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम भरदाकला के युवक मोहित कुमार साहू ने अपने बड़े भैय्या मुनेश्वर साहू के शादी का निमंत्रण देने अनोखा पहल किया। उन्होंने शादी का निमंत्रण देने संसदीय सचिव व गुण्डरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री कुंवरसिंह निषाद जी के निजी निवास गृहग्राम अर्जुन्दा में जाकर शादी के साथ पौधा भेंट कर शादी का निमंत्रण दिया। और लोंगो को पौधें लगाने व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।इस अवसर पर पर्यावरण रक्षक यशवंत कुमार टंडन ,संतलाल देवांगन मोहित साहू उपस्तिथि रहें।
To Top