Big News :- संभागीय युवा अध्यक्ष साहू ने महापौर ढेबर से आवारा कुत्तों के नसबंदी करने की मांग की...-

Big News :- संभागीय युवा अध्यक्ष साहू ने महापौर ढेबर से आवारा कुत्तों के नसबंदी करने की मांग की...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ रायपुर
आवारा कुत्तों से परेशान है राजधानीवासी

रायपुर -साहू समाज युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग के अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस के महामंत्री प्यारेलाल साहू ने राजधानी रायपुर नगर निगम के मेयर एजाज ढेबर को पत्र लिखकर शहर में आवारा कुत्तों के आतंक से राजधानी वासियों को निजात दिलाने की मांग की उन्होंने कहा कि आवारा कुत्ते के आतंक से लोग बहुत परेशान हैं मुख्य बाजार हो या चौक-चौराहे, मोहल्ला हो या होटल परिसर सभी जगह आवारा कुत्तों ने अपना बसेरा बना लिया है। इन कुत्तों का कोई ठिकाना नहीं कि कब किसी पैदल चलते या बाइक चालक को भौंकते हुए दौड़ा दे। बच्चे तो अक्सर इन आवारों कुत्तों के शिकार होते रहते हैं। चिल्लाता हुआ भागता बच्चा और उसका पीछा करता हुए आवारा कुत्ता जैसे नजारे आये दिन दिखते ही रहते हैं।
लेकिन आये दिन इस तरह की घटना होना आम बात हो गयी है।
आवारा कुत्तों ने पार्कों में आम जनता का सैर करना और सामान्य जनजीवन अव्यवस्थित कर रखा है, साहू ने ऐसे आवारा कुत्तों। से निजात हेतु इनहे पकड़कर नसबंदी कर शहर से दूर एकांत जंगलों में छोड़ने की मांग की।
To Top