पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिवस पर युवा कांग्रेस के युवाओं द्वारा किया गया पौधारोपण

पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिवस पर युवा कांग्रेस के युवाओं द्वारा किया गया पौधारोपण

शशि रंजन सिंह
जरही:आज दिनांक 19 जून 2021को  पार्टी उपाध्यक्ष राहुुल गांधी केे जन्म दिवस के अवसर पर कांग्रेसियों के द्वारा नगर पंचायत जरही गोठान में पौधा रोपण कार्य किया गया। 

 

इस दौरान विधानसभा महासचिव सुमित सोनी ने इस जन्मदिवस के अवसर पर यह संदेश दिया कि "मानव जीवन के लिए पर्यावरण बहुत महत्व पूर्ण है आज हम सबको संकल्प लेना है कि आपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए।"
 

एल्डरमैन प्रवीन सिंह भोला ने कहा आज विश्व में महामारी कोरोना वायरस के दौरान जिस तरह से अक्सिजन की कमी हुई जिसे मानव जीवन को बहुत आघात पहुंचा उन्होनें युवाओं को बताया कि युवा पीढ़ी को आज समझना होगा कि, हम किस तरह से पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान दे लगातार होता जलवायु परिवर्तन चिंता का विषय इसके लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा।

 


पौधा रोपण के दौरान युवा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के हाथो फल दार पौधे रोपे गए और पौधों को ज्यादा से ज्यादा लगाने की अपील की  इस अयोजन में रामप्रवेश यादव, सुमीत सोनी,प्रवीन सिंह भोला,  प्रतोष गुप्ता, अभय विश्वकर्मा, तुषार सिंह, आकाश जायसवाल,माखन लाल विश्वकर्मा आदि युवा साथी सामिल थे।
To Top