@ कांकेर // पीयूष कुमार साहू।।
पीजी कॉलेज कांकेर के स्वयंसेवकों ने विश्व योग दिवस को सफल बनाने और योग को अपने दैनिक जीवन मे लाने के लिए स्वयंसेवको ने लोगो को प्रेरित किया तथा कहा की योग से हम सम्पूर्ण बीमारियों से दूर रह सकते हैँ पीजी कॉलेज कांकेर रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. बी एस कन्वर ने योग के दौरान बताया की कोरोना महामारी मे हमे नित्य योग करना चाहिए इससे हमे सकारात्मक ऊर्जा , विचार मिलते हैँ और स्वास सम्बन्धित बीमारी से दूर रखता है सूक्ति के माध्यम से बताया की करे योग रहे निरोग ऑनलाइन हुए इस योग के दौरान स्वयंसेवक गोविंद सिन्हा , संदीप साहू और आदित्या मिश्रा फलेश कुमार आदि स्वयंसेवक उपस्थित थे योग के दौरान कपालभाति ,प्रणायाम , अनुलोम विलोम प्राणायाम , सूर्यनमस्कार किया गया । वर्तमान मे ऑक्सीजन स्तर लोगो मे कम होने के कारण भी बताया गया और उन्हे योग करने की सलाह दी गई।