@ राजनांदगांव // पीयूष कुमार साहू।।
शहर के सबसे बड़े महाविद्यालय शास. स्वा. दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में 21 जून सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में लोगो को मानव जीवन में योग के लाभ और महत्व को रेखांकित करने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयं सेवको द्वारा योगाभ्यास वर्चुअल वेबिनार आयोजित किया। वर्चुअल वेबिनार के माध्यम से विभिन्न प्रकार के व्याम, योगासन और प्राणायाम के विधि, लाभ एवं महत्व लोगो तक पहुंचाने का प्रयास किया। इस कार्यक्रम का अध्यक्षता इकाई 2 एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. संजय देवांगन सर जी ने किया।
यह कार्यक्रम में तकनीकी व्यवस्था राहुल देवांगन, कार्यक्रम संचालन वर्णिता खोबरागड़े, योगाभ्यास एवं प्राणायाम टोमन लाल साहू, कुंवर तेजेश्वर वैद्य एवं इनका सहयोग थानसिंह साहू, डालू श्रीवास के द्वारा सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में एनएसएस कार्यकर्म अधिकारी, महाविद्यालय के प्रोफेसर, NSS के स्वयं सेवक और कॉलेज के अन्य विद्यार्थी सम्मिलित थे। उक्त कार्यक्रम की जानकारी झामेन साहू ने दिया।