@ धमतरी // पीयूष कुमार साहू।।
मगरलोड क्षेत्र के युवा नेता योगेश साहू ने बृजमोहन अग्रवाल के ऊपर आरोप लगाया है कि पता नहीं जी बृजमोहन अग्रवाल कौन सा नशा करता है देश में बढ़ती हुई महंगाई पर अपना स्टेटमेंट में पूर्व कैबिनेट मंत्री व रायपुर शहर विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सीधे जनता को यह कह दिया कि पेट्रोल महंगा हो गया है तो गाड़ी चलाना छोड़ दे तेल महंगा हो गया है तो खाना पीना छोड़ दे.. बेतुके बयान पर मगरलोड क्षेत्र के युवा नेता योगेश साहू ने उन्हें कहा कि पता नहीं जी कौन सा नशा करता है..
उन्होंने यह भी कहा 1 दिन खेत जाकर देखें हालत खराब हो जाएगी आम जनता की जिंदगी कैसे होती है यह नेता और पैसों पर चलने वाले लोग क्या जानेंगे इन्ही आम लोगों ने मिलकर बृजमोहन अग्रवाल को 5 बार का विधायक और मंत्री बनाया है लेकिन आज वह अपनी असली चेहरे को दिखाई ही दिए युवा नेता ने यह भी कहा की बृजमोहन सिर्फ आम जनता का मजाक उड़ा सकती है आने वाले समय में जनता उसका जवाब देगी शर्म आनी चाहिए ऐसी अनाप-शनाप बयान देने पर. भाजपा ने पूरे देश को लूटा पूरे देश को बर्बाद किया है और आज इसकी सजा भारत देश के भोले भाले देशवासियों को भुगतनी पड़ रही है..
उन्होंने यह भी कहा की अंध भक्तों को यह सब नजर नहीं आती और अपनी नेताओं की अंधभक्ति करने में लगे रहते हैं इसका जवाब आने वाले समय में जनता खुद देगी।