कोविड-19 की महामारी में सतपाल महाराज की प्रेरणा स्रोत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटागांव में दिए कूलर एवं पंखा

कोविड-19 की महामारी में सतपाल महाराज की प्रेरणा स्रोत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटागांव में दिए कूलर एवं पंखा

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ रायपुर // पीयूष कुमार साहू।।
मानव उत्थान सेवा समिति के प्रणेता सतपाल महाराज के प्रेरणा से आज दिनांक 2/6 2021 को हमर अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाठागाव रायपुर और बोरिया खुर्द में कोविद 19 के दौरान महात्मा दीप्ति बाई और महत्मा आत्मप्रभा बाई के कर कमलों से 2कूलर और 1सिलिग पंखा, 1इंदेकसन्न प्रदान किया गया।मानवसेवादल ,यूथ विंग और आश्रम कार्यकर्ता गण उपस्तिथि थे ।मेडिकल ऑफिसर डॉ किशोर सिन्हा और मेडिकल स्टाफ डीएसपी गुरु नारायण बोरियाखुर्ड के पार्षद उमा केंद्र चंद्रहास उपस्तिथि थे।
To Top