अचानक अस्पताल से भाग निकला 60 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग... पुलिस प्रशासन नें कड़ी मेहनत से भेजा वापस...

अचानक अस्पताल से भाग निकला 60 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग... पुलिस प्रशासन नें कड़ी मेहनत से भेजा वापस...

@सूरजपुर(वेब डेस्क)//CNB Live News।।
सुरजपुर शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक कोरोना संक्रमित 60 वर्षीय बुज़ुर्ग सूरजपुर कोविड सेंटर से भागने लगा जिसकी शिकायत स्वास्थ विभाग ने पुलिस से की। 


जिसके बाद एक ऐसा नज़ारा देखने मिला जिसे हर कोई देख हैरान रह गया।

पुलिस बल बुज़ुर्ग के पीछे पीछे तो कोरोना पॉजिटिव बुज़ुर्ग आगे बढ़ते रहे। संक्रमित होने की वज़ह से किसी तरह हिम्मत कर पुलिस बल बुज़ुर्ग से मान मनव्वल करने लगे पर किसी तरह बुज़ुर्ग मानने तैयार नहीं था।


आख़िरकार स्वास्थ विभाग की टीम भी पहुँची और पुलिस बल की मदद से बुज़ुर्ग कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को मना कर किसी तरह एम्बुलेंस में फिर से जिला कोविड सेंटर ले आई।

आपको बता दे कि यह बुज़ुर्ग सुबह भी लाइवलीहुड कोरेन्टाइन सेंटर से भागने का प्रयास किया था जिसके बाद उसे जिला कोविड सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया था।

To Top