राजस्थान की राजधानी जयपुर में नाबालिग टेनिस प्लेयर ने अपने कोच पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि नाबालिग एसएमएस स्टेडियम में कोचिंग के लिए आती थी. उसका दो महीने से शोषण हो रहा था।
इस बाबत उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस ने बताया कि जयपुर के सिविल लाइन सोडाला निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 17 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ है।
रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी टेनिस कोचिंग के लिए पिछले एक साल से एसएमएस स्टेडियम में कोच गौरांग नलवाया के पास जाती है।
कोच गौरांग नलवाया ने उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर एसएमएस स्टेडियम में दुष्कर्म किया उसके बाद उदयपुर ले जाकर भी उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया,पीड़ित ने पुलिस को बताया दुष्कर्म का यह सिलसिला करीब दो महीने तक चला,जिसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जाँच में जुट गई है।