@बिश्रामपुर//अविनाश यादव।।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भारतीय जनता पार्टी मंडल बिश्रामपुर में योगा कार्यक्रम दो स्थानों में रखा गया जिसका नेतृत्व मंडल अध्यक्ष नीलू गुप्ता द्वारा किया गया स्थान गायत्री मंदिर परिसर और कंन्दई सिद्ध बाबा मंदिर मैं रखा गया योग परीक्षण देने में राजेश पाठक और नीलू गुप्ता ने बताया और कई नगर गांव के लोगों ने इसमें भाग भी लिया।
जिसमें श्यामा पांडे, दीपेंद्र सिंह चौहान राजेश यादव दीनानाथ यादव सतीश तिवारी राज किशोर चौधरी ज्योति सिंह लीना माझी सूरज सेठी रविंद्र विश्वकर्मा पिंटू यादव अवनी सिंह राजकुमार सिन्हा सोमेन चक्रवर्ती मनीष मिश्रा कैलाश सिरदार हीरा दास महंत राजेश सिरदार आरती यादव ओम प्रकाश दास सुधन सिरदार सुरेश सिरदार पप्पू साहू शनेश्वर प्रसाद सिरदार आदि उपस्थित थे।