@रायपुर//अविनाश यादव।।
जिला रायपुर छत्तीसगढ़ कि समाज सेविका श्रीमती डिगेश्वरी सायतोड़े को जन संघर्ष विराट पार्टी का महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बनाया गया उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा छत्तीसगढ़ की जनता नें बीजेपी को भी देखा और कांग्रेस को भी देखा लेकिन दोनों पार्टी केवल एक दूसरे पर कीचड़ उछालने के सिवा कुछ काम नहीं किया एक बोलता है चुनाव जीतने के लिए हम शराबबंदी करवाएंगे वही लॉकडाउन, Covid-19 की महामारी में घर-घर शराब पहुंचाई गई।
जहां इनको ऑक्सीजन दवाई और बेड की व्यवस्था करनी चाहिए थी डिगेश्वरी सायतोड़े को जब आज सुबह 9:45 मिनट पर जन संघर्ष विराट पार्टी का जिला महिला प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया तो उन्होंने श्री दिनेश कुमार सोनी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रियांशु अग्रवाल प्रदेश प्रभारी श्री अश्वनी अनंत को धन्यवाद किया और जैसे ही उनके कार्यकर्ता पदाधिकारियों को पता चला तो रायपुर में एक खुशी का माहौल आ गया।