दुर्ग के 88 हजार 01 सौ 48 पंजीकृत प्रतिभागियों नें छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन लाइव में दर्ज कराई अपनीं उपस्थिति... -

दुर्ग के 88 हजार 01 सौ 48 पंजीकृत प्रतिभागियों नें छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन लाइव में दर्ज कराई अपनीं उपस्थिति... -

@दुर्ग//वेश कुमार देशमुख।। 
‘‘योग करबों-स्वस्थ रहिबों’’ के साथ दुर्ग के 88 हजार 1सौ 48 पंजीकृत प्रतिभागियों ने छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन लाइव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ में वर्चुअल योग मैराथन का आयोजन आज किया गया। इसका सीधा प्रसारण सुबह 11ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक किया गया। समाज कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ योग आयोग के सोशल मीडिया यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर एकाउंट पर इसका प्रसारण निरंतर 24 घंटे का है। इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़कर  योग के महत्व को समझ सके और इससे लाभ उठा सकें, यह कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। इसमें सम्मिलित सभी सफल प्रतिभागियों को डिजिटल प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
  
वर्चुअल योग मैराथन के आज के कार्यक्रम में सभी आयु वर्गों के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिले के बुजुर्गों ने योग के ऐसे आसन किए कि उन्होनें अपनी लंबी उम्र के तकाजा को पिछे छोड़ दिये जो युवाओं के लिए प्रेरणा का संदेश है। विकलांग बच्चों ने भी योगासन करके अपनी धैर्य और एकाग्रता का परिचय दिया।
महिलाएं, पुरुषों, बच्चों, बहुउद्देशीय संस्थाओं एवं वृद्ध आश्रमों के लोगों ने आज योग संस्कृति को अपनाकर अपने कदम स्वस्थ जीवन की ओर बढ़ाए। सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों ने भी अपने घर पर योगासन करके कार्यक्रम में योगदान दिया। योग सकारात्मक ऊर्जा और बेहतर रोग प्रतिरोधक क्षमता पैदा करता है इसलिए इस महामारी के समय में योग का अपनाना सभी के लिए लाभकारी है।
To Top