आपको बता दें कि शिवपुरी जिले के नरवर से लोडिंग ट्रक वाहन में दो परिवार सवार होकर अपने भाई के यहं गमी में शामिल होने के लिए ग्वालियर जा रहे थे। वहीं चालक को अपने घर जाने के लिए जल्दबाजी थी, इसलिए वह ट्रक को बहुत तेजी से सड़क पर दौड़ा रहा था।
तभी जौरासी घाटी पर अचानक ड्राइवर को नींद आ गई और तेज रफ्तार में दौड़ता हुआ ट्रक अचानक पलट गया। ट्रक इतना स्पीड में था कि वह बेकाबू हो गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
ट्रक गेहूं की बोरियों से लोड था । लोड वाहन में गेहूं की बोरियों के ऊपर बैठे सभी सवार यात्री ट्रक पलटने से गेहूं की बोरियों के नीचे दब गए तो वहीं कुछ लोग झटके में दूर जा गिरे। गेहूं की बोरियों में दबने से 2 बच्चों व मां सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
यह हादसा बुधवार सुबह 7:00 बजे जौरासी घाटी झांसी रोड हाईवे का बताया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए तत्काल झांसी पहुंचाया गया।
बता दें कि ग्वालियर के सुभाष नगर निवासी लाखन सिंह बैस के बड़े भाई भूपसिंह का 2 दिन पहले निधन हो गया था। उसी गमी में शामिल होने के लिए लाखन सिंह अपने परिवार और बहनोई सत्येंद्र तोमर के साथ गांव गए हुए थे। बुधवार की रात करीब 3:00 बजे शिवपुरी नरवर से गेंहू से लोड ट्रक में बोरियों के ऊपर बैठकर ग्वालियर के लिए निकले थे।
मिली जानकरी के मुताबिक बुधवार की सुबह उन्हें विक्की फैक्ट्री के पास लोडिंग खाली करनी थी। ट्रक चालक नरवर से ही गाड़ी को स्पीड में चला रहा था। बताया जा रहा है कि जब सुबह लोडिंग ग्वालियर झांसी हाईवे पर जौरासी घाटी के पास पहुंची तभी चालक को अचानक नींद आ गई। तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू हो गया और हवा में लहराता हुआ तीन बार पलटनी खाया। ट्रक में गेहूं के ऊपर बैठे यात्रियों में कुछ लोग दबकर कुचल गए, कुछ झटके से सिर के बल दूर जा गिरे।
बताया जा रहा है कि हादसे में 6 साल के दो मासूम बच्चों सहित पांच लोग इस दर्दनाक सड़क हादसे में अपनी जान गंवा बैठे। जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं मरने वालों में चार लोग एक ही परिवार के लोग शामिल हैं।
घटना के बाद आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई तथा बोरी के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया वहीं गंभीर रूप से घायलों को झांसी हस्पताल में पंहुचाया गया।
हादसे में इन लोगों की हुई मौत –
इस दर्दनाक सड़क हादसे में जान गवाने वालों की पहचान ग्वालियर नयागांव निवासी 40 वर्ष गोविंद दास साहू पुत्र मोतीराम साहू, 35 वर्षीय सीमा पत्नी लाखन सिंह निवासी नयागांव, सीमा का 12 साल का बेटा कान्हा , 6 साल की बेटी संतोषी,18 साल की बेटी सपना के रूप में पुष्टि की गई है।
ये लोग गंभीर रूप से हुए घायल –
वहीं घायलों में लाखन सिंह बैस, पुत्र गुलाब सिंह , 15 वर्षीय हर्ष साहू, पुत्र कालीचरण निवासी नाका चन्द्रवदनी ,50 साल सत्येंद्र तोमर पुत्र पोपसिंह, निवासी सुभाष नगर हजीरा, 40 वर्षीय माया सिंह, पत्नी विजय सिंह निवासी चार शहर का नाका, 20 वर्षीय नीरज साहू पुत्र हरज्ञान साहू निवासी नाका चंद्रवदनी के रूप में पहचान की गई।
सड़क हादसे में यह सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए झांसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहां सभी लोगों का इलाज चल रहा है।