@छत्तीसगढ़//सीएनबी लाइव न्यूज़।।
वर्तमान समय लोगों की सबसे बड़ी समस्या यह है कि घर कैसे चलाए , लोग खाना पीना के लिए तड़प तड़प के भूख से मर रहे है।और कुछ है भी तो उसे दुकानदार सस्ते का सामग्री महंगे में दे रहे है , लोग मजबुर है जीवन यापन के लिए कैसे भी करके कर्ज लेकर घर चला रहे है
कितनी दुख की बात है ।
ऐसे समय में सरकार को आगे बढ़ना चाहिए उनके मदद करना चाहिए परन्तु उल्टा हो रहा , घर में खाना पहुंचने के बजाए घर को बर्बाद करने वाले शराब को घर घर पहुंचा रही है।
ऊपर से चुनाव के समय दारू बंद होगा ऐसे वचन दिए परन्तु ये पूरा उल्टा अब घर घर दारू को पहुंचा रही है।
आने वाले समय में यह समाज के लिए बहुत ही बड़ा हानिकारक होगा ।
सरकार से निवेदन है कि इसको बंद करके घर घर खाना या जरूरत के सामग्री पहुंचाए ,
और शराब को बंद करे।
छत्तीसगढ़ सरकार से यही मेरी मांग है।