#जन_संघर्ष_विराट_पार्टी के मुख्यालय पर ध्वजवंदन करके सलामी प्रदान किया गया! इंकलाब के लिए जरुरी है देश के लिए समर्पण की भावना!
आज जन संघर्ष विराट पार्टी की 08 वीं स्थापना दिवस पर मौजूद रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश सोनी जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनूप वर्मा जी प्रदेश प्रभारी प्रियांशु अग्रवाल एवं अन्य कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने सभी कार्यकर्ता एवं सभी पदाधिकारियों को एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई दिए।