मनरेगा मजदूरों को वितरित किया गया मास्क (mask) व साबुन...

मनरेगा मजदूरों को वितरित किया गया मास्क (mask) व साबुन...

@सूरजपुर//धीरज सिंह।।
सूरजपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत खरसूरा में चल रहे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत डबरी निर्माण कार्य में कार्यरत मजदूरों को भाजयुमो मंडल विश्रामपुर द्वारा सभी काम में लगे कार्यरत मजदूरों को साबुन व मास्क प्रदान किया।

मजदूरों से कहा गया कि वह मास्क लगाकर काम करें। काम खत्म करने के बाद साबुन से हाथ धोएं, इसके बाद घर जाने पर दोबारा साबुन से हाथ साफ करें। करोना से बचाव की अन्य जानकारियां दीं। साथ ही कहा कि जरूरत पड़ने पर ही लोग घर से बाहर निकलें। मजदूर कार्यस्थल पर एक दूसरे से करीब छह फिट की दूरी पर रह कर काम करेंगे।

मास्क वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप भाजयुमो मंडल अध्यक्ष दुर्गा गुप्ता भाजयुमो मण्डल उपाध्यक्ष राहुल जायसवाल व भाजयुमो टीम सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
To Top