@मरवाही// पीयूष कुमार साहू।।
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पत्रकार दीपक गुप्ता के भाई अकाश गुप्ता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी के बहकावे में ना आएं और ना ही अफवाहों में ध्यान दिया जाए पहले हमारे पास संसाधन में मास्क और अन्य जरूरी सुविधाएं थी पर आज हमारे पास संसाधनों की कमी नहीं है और वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है
हमें जागरूक होना पड़ेगा आज मैंने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज अपने ग्राम पंचायत सकोला में लिया हू दूसरों के कहने पर उनके बहकावे में ना आए रजिस्ट्रेशन कराएं और अपनी बारी का इंतजार करें और एक एक करके अपना कोविड 19 वैक्सीन लगवाएं और किसी भी अखबारों पे ध्यान ना दें और ना ही किसी कहने पर ध्यान दें यह कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है लगवाए और लोगों को जागरूक करें।