पंचायत जनप्रतिनिधि व अल्पसंख्यक अध्यक्ष लोगों को लगवा रहे वैक्सीन (Vaccine) प्रशासन ने की सराहना...

पंचायत जनप्रतिनिधि व अल्पसंख्यक अध्यक्ष लोगों को लगवा रहे वैक्सीन (Vaccine) प्रशासन ने की सराहना...

@दतिमा मोड़//शशी रंजन सिंह।। 
ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वेक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन द्वारा अनेक जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। वहीं कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के मद्देनजर रखते हुए सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत दतिमा व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा बिश्रामपुर मंडल अध्यक्ष जहांगीर हसन दतिमा पंचायत के बुजुर्गों को जागरूक कर पंचायत से सौजन्य से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजी व शेष बचे लोगों के लिए पंचायत में टीकाकरण शिविर का आयोजन कर 45 वर्ष से अधिक आयु के 453 से अधिक लोगो को पहला व दूसरा टिका लगवाया है। बता दे कि इस अनोखी पहल को प्रशासन ने जमकर सराहा है। 



मंडल अध्यक्ष जहांगीर हसन व दतिमा सरपंच बाबी सिंह ने कहा कि आज से 18 से अधिक आयु के सभी लोगो को टिका लगना है सभी अपना तत्काल रजिस्ट्रेशन करा लेंवे और करंजी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण करावे एवं बचे हुए लोगो के लिए दतिमा पंचायत में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जावेगा। हसन ने गांव के लोगों को कोविड टीका लगवाने की अपील करने और लोगों को जागरूक करने कोविड-19 आदेश का पालन करते हेतु कहा है वैक्सीन का टीका से कोई साइड इफेक्ट नहीं है, बल्कि सक्रमण से हमें बचाए रखेगी।

इस दौरान मुख्य रूप सहयोग करने वालों में हल्का पटवारी कुसमा सिंह, रामकरण राजवाडे, मो. सरीफ, मुस्ताक, अल्लाहहु व समस्त मितानिन सक्रिय रहे।
To Top