बेवजह घूम रहे लोगों पर करंजी पुलिस कर रही कार्रवाई... पुलिस कड़ाई से करा रही लॉकडाउन (Lockdown) का पालन...

बेवजह घूम रहे लोगों पर करंजी पुलिस कर रही कार्रवाई... पुलिस कड़ाई से करा रही लॉकडाउन (Lockdown) का पालन...

@दतिमा मोड़//शशी रंजन सिंह।। 
कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ इसे हराने के लिए सरकार की ओर से लिए गए लॉकडाउन के फैसले का क्षेत्रवासियों ने भी पालन कर इस लड़ाई में अपनी भागीदारी निभा रहे है, तो वही कुछ लोग बेवजह घूमने में मस्त है जिसके लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है, दुकानों के शटर बंद हो गया और सड़कों पर भी सन्नाटा सा छा गया है। करंजी चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी की अगुवाई में पुलिस टीम ने लॉकडाउन का कड़ाई से पालन रहा रही है, सड़कों पर घूम रहे लोगों पर सख्ती दिखाई, वही जरूरतमंद लोगों की मदद कर उन्हें राहत पहुंचाई। पुलिस के द्वारा प्रत्येक-दिन दतिमा चौक में बेवजह घूमने वालों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है।

कोविड 19 से लोगों को बचाने में जिले की पुलिस पूरे दमखम के साथ डटी हुई है। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा के निर्देशन व मार्गदर्शन में पुलिस के जवान हर मोर्चे पर सक्रियता के साथ कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है चाहे वह गांव में हो रहे विवाह के दौरान कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराने, लाॅकडाउन के उल्लघंन पर कार्यवाही एवं संक्रमण से बचाव के लिए नागरिकों को कोविड वैक्सीन लगाने वाले अस्पतालों पर सुरक्षा प्रबंध बखूबी तौर पर किया जा रहा है।




चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी ने बताया कि गांव में विवाह हो रहे है उन घरों के मुखिया को विवाह के दौरान शासन द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन के निर्देश देते हुए यह सुनिश्चित कराए कि तयशुदा लोगों से ज्यादा भीड़ एकत्र न हो, जहां भी इसका उल्लघंन होगी हमारी टीम मौके पर जाकर सख्त कार्यवाही करेगी। 


वही इस बीच कोविड-19 का पालन न करते हुए बेवजह घूम रहे लोगों पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए लॉकडाउन के दौरान घरों में ही रहने को कहा। जिस पर पुलिस ने उन्हें स्नेह पूर्वक समझाते हुए इस मुश्किल की घड़ी में कोविड-19 को लेकर जारी आदेशों का पालन करने की अपील की। जिससे कि वह खुद के साथ औरों को भी सुरक्षित रख सकें।
To Top