@ रायपुर// पीयूष कुमार साहू।।
ग्राम पंचायत देवरतिल्दा के   माँ शीतला मंदिर में गांव के सभी लोग व तोलेन्द्र  कुमार साहू (युवा संगठन व समाज सेवी) माँ शीतला की पूजा अर्चना कर मनोकामना मांगे और इस संकट की घडी से उबारे और यह कोरोना दूर हो जाये करके  सभी भक्त लोग मनोकामनाये मांगी इस कोरोना महामारी से सभी लोग स्वस्थ रहे यही मनोकामनाये मांगी है।
  
 
 
 
