@मुंगेली// सीएनबी लाइव न्यूज़।।
राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच छत्तीसगढ़ संयोजक नागेश यदु जी के द्वारा व जिला अध्यक्ष अशोक यादव के अनुशंसा पर मुंगेली जिला अनुसूचित जाति Sc व जिला सोशल मीडिया प्रभारी के पद पर डा. भूपेंद्र
सोनले निवासी (रामपुर )को बड़ी जिम्मेदारी दिया गया है।
इस बात की जानकारी डॉक्टर भूपेंद्र सोनले को होने पर कि संगठन ने उन्हें दो बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है वह हर्ष व्यक्त करते हुए संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा संगठन ने मुझे एक साथ दो बड़ी जिम्मेदारी देकर जो भरोसा जताया है मैं उस भरोसे पर खरा उतर कर कड़ी मेहनत व लगन के साथ इस जिम्मेदारी को पूर्ण करूंगा और यह विश्वास दिलाता हूं संगठन को कि मैं पूरी लग्न के साथ, समाज, देश ,राज्य हित में व ,सामाजिक कार्य पेड़ पौधे, छात्र ,हित आदि कार्य को पूर्ण निष्ठा के साथ करूंगा।
जिला सोशल मीडिया प्रभारी व Sc, प्रमुख बनने पर डॉक्टर भूपेंद्र सोनले के समर्थक व जानकार गदगद हो उठे और सोशल मीडिया व अन्य माध्यम से बधाई प्रेषित करते रहे इसमें मुख्य रूप से ,सुलेख मोहल्ले, नरेंद्र , ओ पी यादव ,पुष्पकांत साहू ,उमेश साहू , अश्वनी ,घनश्याम यादव , पद्मनी मोहल्ले , शेखर आनंद , रोशन साहू ,जितेंद्र साहू ,धनंजय टंडन ,भास्कर ठाकुर , आकेश साहू, तुकाराम साहू अन्य लोगों ने बधाई दिये।