लाकडाउन के संदर्भ में जिला प्रशासन ने कैट (CAIT) सरगुजा के साथ की महत्वपूर्ण बैठक...

लाकडाउन के संदर्भ में जिला प्रशासन ने कैट (CAIT) सरगुजा के साथ की महत्वपूर्ण बैठक...

@अंबिकापुर//धीरज सिंह।।
कैट सरगुजा के अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी के निवेदन पर कलेक्टर महोदय ने आज अम्बिकापुर के व्यापारियों के साथ बैठक आहुत किए जिसमें सभी ट्रेड के प्रतिनिधियों को अपनी बात रखने का अवशर दिया गया । आज के बैठक में कलेक्टर महोदय ने जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति से सभी को अवगत कराये। उन्होने कहा कि आप सभी के संयम की वजह से अम्बिकापुर शहर में स्थिति में धीरे धीरे सुधार हो रहा है लेकिन गांवों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। जिला प्रशासन आप सभी के सहयोग से ही कोरोना संक्रमण में काबू पाने की स्थिति में है लेकिन जब सब कुछ नियंत्रित हो रहा है और हम संयम खो देंगे तो स्थिति विकराल रूप धारण कर सकती है। 

शहर में सैकड़ों मौतें हो चुकी हैं जिसके लिए सभी चिंतित है और जो लोग अपने परिजन को खो दिए हैं उनके प्रति हम लोगों की संवेदना है। कलेक्टर महोदय ने कहा है कि आप सभी की बातें हमने नोट कर लिया है अब हम सब बैठकर कोई सार्थक कदम उठायेंगे जिससे की आर्थिक गतिविधि चलती रहे और संक्रमण भी ना फैले। निर्माण कार्य जारी है लेकिन सीमेंट छड़ की दुकाने बंद है इसके लिए भी विचार करते हैं। सर्विस सेंटर एवं पंचर दुकानों को खोला जाना चाहिए इस संदर्भ में भी पहल करते हैं। 

रात्रिकालीन थोक दुकान खुलने में जो समस्या आ रही है उसे भी दिन में करने के लिए कदम उठायेंगे। इसी तरह सभी ट्रेड के लिए चर्चा किया गया है। कलेक्टर महोदय ने कहा है कि आप सभी व्यापारी रविन्द्र तिवारी जी के साथ बैठक कर स्वयं ही तय करके बता दें कि लाकडाउन किस तरह से हटाना है हम वैसे ही हटा देंगे। जिसमे कैट सरगुजा की ओर से बोला गया है कि हम सभी व्यापारियों की वर्चुवल मिटींग आयोजित करके सभी के मंतव्य अनुसार प्रस्ताव बना कर जिला प्रशासन को दे देंगे। कैट जल्द ही जिले के समस्त व्यापारियों की वर्चुवल मिटींग आयोजित करेगा।
To Top